शादी करना कोई गुड्डा- गुड्डी के खेल जितना आसान नहीं है। शादी के पहले आपको खुद को तैयार करना होता है। अरैंज मेरिज हो या लव मेरिज बहुत जरूरी है कि आप देख लें कि आपके होने वाली पार्टनर में किस तरह की आदतें हैं क्योंकि आपको अपना पूरा जीवन उसी के साथ गुजारना है। यदि पार्टनर अच्छा मिल जाता है तब तो विवाह सफल हो जाता है लेकिन यदि पार्टनर में कुछ गलत आदतें हैं तो बिल्कुल संभव है कि शादी के कुछ सालों बाद ही आपका तलाक हो जाए। अगली स्लाइड्स से जानिए लड़कियों में वो कौनसी बातें होती हैं जो आगे चलकर आप दोनों के रिश्ते के टूटने का कारण बन सकती हैं।