गौताला वन्यजीव अभयारण्य का सफर आपको प्राकृतिक नजारों की शांति के साथ रोमांच से भी भर देगा। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास गौताला वन्यजीव अभयारण्य है। यहां पर प्रकृति प्रेमी और रोमांच के शौकीन लोग वन्यजीवन (वाइल्ड लाइफ) का लुफ्त उठाने आते हैं। यह जगह सह्याद्री की सतमाला और अजंता पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसी हुई है। यह एक रिजर्व वन्य क्षेत्र है यहां पर आप खुले में घूमते हुए वन्यजीवों के नजारे ले सकते हैं। यहां की प्राकृतिक खबूसूरती भी मन को मोह लेने वाली है। यह जगह औरंगाबाद से लगभग 69 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं, और एक रोमांचक करने वाला सफर करना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल सही है।