कोरोना के कारण यात्राओं पर तो लगाम लग ही चुकी है लेकिन कई सारे लोगों को इन दिनों जरूरी कामों के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ रहा है। परिवार में गमी हो या इकलौते भाई की शादी हो, ऐसे भावात्मक अवसरों पर यात्रा करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में कई सारी महिलाएं छोटे बच्चों को साथ लेकर भी यात्रा कर रही हैं। छोटे बच्चे मां के बिना रहते नहीं हैं इसलिए उन्हें किसी के पास छोड़कर जाने जैसा तो कोई विकल्प ही नहीं होता है। यदि आप छोटे बच्चों को अपने साथ लेकर यात्रा कर रही हैं तो बहुत जरूरी है कि आप बहुत ज्यादा सावधानियां बरतें। आइए जानते हैं, वे कौनसी बातें हैं जिनका आपको रखना होगा ख्याल।