हालिया जीवनशैली में आपको अपने लिए समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में खासकर युवाओं के लिए अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना मुश्किल हो जाता है। फिल्म देखनी हो या शॉपिंग करनी हो तो वीकेंड का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन पार्टनर संग कहीं घूमने जाने का मन हो तो क्या करेंगे! छुट्टी तो चाहिए होगी न? प्यार करने के लिए भी 'लव लीव' यानी छुट्टियां मिले तो कितना अच्छा होगा न? एक देश में ऐसी ही व्यवस्था रही है। आइए जानते हैं, इस बारे में विस्तार से: