कोरोनाकाल में अधिकांश लोग जब घूमने निकलते हैं तो वे होटल ऑनलाइन ही बुक करते हैं। उत्साह में ऑनलाइन बुकिंग करते वक्त यात्री कई सारी बातों को नजरअंदाज करके होटल रूम बुक कर लेते हैं और बाद में जब वे होटल पहुंचते हैं तो उन्हें पछताना पड़ता है। कई बार ये होटलें जिन जगहों पर हमें घूमना होता है, वहां से बहुत दूर भी होती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जो सुविधाएं हम ऑनलाइन देखते हैं, वे हमें होटल पहुंचकर मिल ही नहीं पाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि होटल बुक करने से पहले चंद बातों के बारे में हम अच्छे से विचार कर लें। अगली स्लाइड्स से जानिए होटल बुक करते वक्त किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।