हाईटेंशन लाइन का तार छूते ही काम में लगे आवेश (22) पुत्र सईद, अजीम (26) पुत्र मो. कुद्दूस, जियाउद्दीन (19) पुत्र जरकत, अमीर खान (18) पुत्र कमाल, उबेदुल्ला (19) पुत्र अमानउल्ला, निवासीगण पूरे बहबल महोना पश्चिम थाना बाजार शुकुल, मो. रियाज (40) पुत्र करमशेर निवासी गढ़ी पलिया पश्चिम थाना कमरौली, शफीक (18) पुत्र इशहाक, मशरूर (25) पुत्र अकबाल निवासीगण ऊंचगांव व इरफान (18) पुत्र हमीद निवासी खालिस बाहरपुर थाना बाजार शुकुल करंट से झुलस गए। (रोते-बिलखते परिवारीजन।)