लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले डीआईजी चंद्रप्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश (36) ने शनिवार सुबह फांसी लगा ली। घटना से कुछ मिनट पहले ही डीआईजी घर से निकले थे। पुष्पा ने उन्हें फोन कर कहा, आपकी जिंदगी आपको मुबारक, मैं जा रही हूं। यह सुनते ही डीआईजी घर लौटे।