दुख के थपेड़े कभी तोड़ देते हैं और कभी बड़े बदलाव का हौसला दे जाते हैं। सांसद कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर उर्फ जेबी की नशे की आदत के चलते मौत के बाद उसी हौसले की मिसाल है नशा मुक्त समाज आंदोलन। नशे के खिलाफ सांसद की इस मुहिम की औपचारिक शुरुआत गुरुवार को गांधी भवन में पहले संकल्प समारोह से हुई।