मोहनलालगंज के भवानीखेड़ा गांव में बहन से अभद्रता और मां पर अपमानजनक टिप्पणी करने से गुस्साए दो युवकों ने ट्रक चालक मुश्ताक अली की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों आरोपियाें व उनकी मां व पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। मृतक के भाई ने पांच लोगाें पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।