टू-पीस से लेकर रेडीमेड साड़ी तक का ट्रेंड
नमस्कार टेक्सटाइल के मनोज मंगलानी कहते हैं कि करवाचौथ के लिए विशेष तौर पर टू पीस व रेडीमेड साड़ियों का कलेक्शन तैयार करवाया है। दरअसल, यह कलेक्शन उनके लिए खास तौर पर है, जो वर्किंग है और साड़ियां त्योहार या विशेष मौके पर ही पहनती हैं। उनके लिए ये साड़ियां पहनना आसान होता है।