सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने आदमखोर कुत्तों की अब शामत आ गई है। 9 बच्चों की मौत के बाद भले ही प्रशासन न जागा हो, लेकिन लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है। लोग खेती किसानी, मेहनत मजदूरी का काम छोड़कर बस कुत्तों के पीछे ही भाग रहे है। खेत, खलिहान, नहर, तालाब जहां भी आदमखोर नजर आ रहे हैं, सैकड़ों की भीड़ उन आदमखोरों पर टूट रही है। जिसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार रही है। कुछ कुत्तों को मारने के बाद फांसी के फंदे पर टांगा गया है। दूसरी तरफ प्रशासन पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। प्रशासन के आंकड़ों में दो कुत्ते मारे गए हैं।