लखनऊ में बढ़ते कोरोना के चलते शादी के कार्डों की संख्या में कैंची चलने के अंदेशे से घरातियों-बरातियों के साथ वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग असमंजस में हैं। फिलहाल 100 वधू पक्ष और 100 वर पक्ष की ओर से मेहमानों को शामिल करने की अनुमति है। सहालग 25 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगी और परिवार इस वक्त आयोजनों की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए हैं। वेडिंग प्लानर, होटलों, बैंड-बाजा और कैटरिंग वालों का कहना है कि छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 35 हजार शादियां 17 दिनों में होंगी। नवंबर की सबसे बड़ी लगन 30 को देव दीपावली के दिन बताई जा रही है। वैवाहिक समारोह में मेहमानों की संख्या को लेकर किस कदर असमंजस में हैं लोग। पेश है एक रिपोर्ट...