जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगिया गांव निवासी पूर्व विधायक व समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष रह चुके बसपा नेता राम रतन यादव के घर रविवार की देर रात करीब 11 बजे दरोगा व सिपाहियों की पिटाई के मामले में सीओ जयसिंहपुर डीपी शुक्ला के नेतृत्व में सात थानों की पुलिस ने महिला सिपाहियों के साथ दबिश दे दी। दबिश के दौरान पुलिस कर्मियों ने पूर्व विधायक की एसयूवी, कार व जीप क्षतिग्रस्त कर दी। घर में मौजूद सारा सामान तितर-बितर करने के साथ ही राशन पलट दिया। दूसरे व तीसरे तल पर मौजूद इंद्रावती (45) पत्नी राम भोर, सवित्री (40) पत्नी राम विशाल, मालती (41) पत्नी मनोराम, सोनम (22), प्रमिला (26) पुत्री मनोराम और बिंदू (21) पुत्री राम भोर की जमकर पिटाई की। पूर्व विधायक को दूसरे तल पर ही एक कमरे में बंद कर दिया गया। (तोड़े गए वाहन।)