दिव्य दीपोत्सव में 5.5 लाख दीपों को जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष भी दीपों को जलाने का कार्य अवध विवि के छात्र करेंगे। बैठक के बाद विवि प्रशासन 5.5 लाख दीपों को जलाने के लिए 7 हजार वालंटियर्स को तैयार कर रहा है। राम की पैड़ी की लंबाई लगभग 500 मीटर बढ़ जाने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विवि प्रशासन ने पूरे राम की पैड़ी को 30 ब्लॉक्स में बांटने का निर्णय लिया है। इस बार तीन दीपों की लारियों के मध्य दो से ढाई मीटर का फासला रखा जाएगा। हर ब्लॉक्स पर वालंटियर्स दीप जलाएंगे। वालंटियर्स को नियुक्त किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसमें विवि के कैंपस छात्र, एनसीसी व एनएसएस के छात्र, विवि से संबंधित महाविद्यालयों के छात्र व इच्छुक स्वयंसेवी संगठनों के स्वयंसेवक वालंटियर्स के रूप में दिखाई देंगे। विवि प्रशासन 8 नवंबर तक अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा। इसके बाद घाटों पर रिहर्सल का कार्य शुरू होगा।