रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दे लाखों रुपये ऐंठने के बाद जाली नियुक्ति पत्र थमाने वाले गिरोह का सरगना गोरखपुर के बसंतपुर निवासी सुशील कुमार शर्मा उर्फ बीके सिंह तीन बार जेल जा चुका है। 1990 में हेराफेरी के मामले में पकड़ा गया था। वह रेलवे डीजल लोको शेड गोंडा में खलासी था। आरपीएफ ने उसे डीजल-मोबिल की हेराफेरी में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी मामले में उसे बर्खास्त किया गया था। इसके बाद उसने फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया। वहीं यूपी पुलिस ने भी उसे 2012 और 2017 में गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसके खिलाफ गोरखपुर के कैंट थाने और लखनऊ के विकासनगर में केस दर्ज है।