दीपावली का दिन सिद्धि और साधना का माना जाता है। इसलिए इस दिन को तांत्रिक से लेकर गृहस्थ तक बहुत ही खास मानते हैं। सदियों से तांत्रिक जहां इस दिन तंत्र मंत्र की सिद्धि करते आए हैं वहीं गृहस्थी टोटके और पूजा-पाठ से आर्थिक परेशानी के उपाय करते रहे हैं। आप भी इस दीपावली के मौके पर इन 21 उपायों से अपनी सुविधा अनुसार कोई भी उपाय करके अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं।