कुत्तों की पूंछ हिलाने का मतबल हर बार ये नहीं होता कि वे खुश हैं क्योंकि कई लोग ऐसा ही मानते हैं। पूंछ हिलाने के तरीके पर निर्भर करता है कि कुत्ते कैसा महसूस कर रहे हैं। दाईं तरफ हिलाने का मतलब वे खुश हैं जबकि बाईं तरफ का मतलब वे डरे हुए हैं। धीरे-धीरे हिलाते हैं तो मतलब वो संकोच कर रहे हैं और तेज तेज हिलाने का मतलब वे गुस्सा हैं।