यूपी के जालौन जिले में झांसी के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रविवार दोपहर एक बजे स्टेयरिंग फेल हो जाने से बेतवा नहर में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दो घायलों को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है।