बॉलीवुड में सेक्स कॉमेडी का प्रचलन बड़ता ही जा रहा है। ये फिल्में और इनके ट्रेलर अश्लीलता की हदें पार कर रहे हैं लेकिन देखा जाएतो फिल्म जगत के कुछ ही हीरो हैं जो बार बार ऐसे रोल शौक से कर रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि ये 7 हीरो खुद को सेक्स कॉमेडी फिल्मों के ही स्टार बनाते जा रहे हैं।