सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन जैसे सितारे कुछ हट कर रोल निभाएं तो इतना चौंकाने वाला नहीं लगता। लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने ज्यादातर फ्लॉफ या एक ही जैसी फिल्में करने के बाद उम्मीद से बढ़ कर रोल किया। कुछ सितारों का रास्ता आसान हो गया तो कुछ के लिए वो इकलौती हिट फिल्म बनी। देखिए, कौन से थे इन हीरो-हीरोइनें के सबसे उम्दा किरदार।