पाकिस्तान टीम में कई खिलाड़ी बेहद शानदार रहे हैं और वे अपने सौम्य और बेहतर व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन इससे ज्यादा संख्या उन खिलाड़ियों की है जो लगातार अनुशासन तोड़ते रहे हैं और अपने क्रिकेट बोर्ड को परेशानी में भी डाल देते हैं। टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने कुछ दिन पहले ही एक पत्रकार से पंगा ले लिया था। इसके बाद अब अनुशासन तोड़ने पर पाक बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाले अपने एक बड़े क्रिकेटर पर एक मैच का बैन लगा दिया।