बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों या सेलिब्रेटीज को डिजाइनर वियर या साड़ी में देख हर कोई फैन हो जाता है। हमेशा बेहद परफेक्शन के साथ साड़ी जैसे ट्रेडिशनल वियर को पहन इन अभिनेत्रियों को देख आपके मन में ख्याल आता होगा कि कैसे ये इसे पहनती हैं। तो बता दें कि साड़ी पहनने के लिए ये साड़ी स्टाइलिस्ट की मदद लेती हैं। जो इन्हें साड़ी या दुपट्टे को कैरी करने में मदद करती हैं। तो चलिए जानें ऐसी ही साड़ी स्टाइलिस्ट डॉली जैन के बारे में जिनकी स्किल की फैन नीता अंबानी तक हैं।