कुल्लू और लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा जबकि शिमला के जाखू में फाहे गिरे हैं। राजधानी शिमला सहित मनाली, भुंतर में बादल भी बरसे हैं। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी हुई है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में छह डिग्री की कमी दर्ज हुई है।