हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार का रुख और कड़ा हो गया है। सरकार ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए। सरकार ने धर्मशाला तपोवन में 7 से 11 दिसंबर तक होने वाला विधानसभा शीतकालीन सत्र रद्द कर दिया है। अब राज्यपाल इसकी संस्तुति करेगी। गत दिनों सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया था। हिमाचल में इस बार विधानसभा का बजट सत्र जल्द हो सकता है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज ने बताया कि शीतकालीन सत्र न होने पर बजट सत्र जल्द बुलाया जा सकता है। मार्च में बजट सत्र होता है।