हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को रोहतांग, सोलंगनाला, गुलाबा, मढ़ी, केलांग, कल्पा, नारकंडा, सांगला, शिकारी देवी, मणिमहेश और त्रियूंड समेत ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला के अलावा मनाली, भुंतर, बजौरा, सैंज और कुमारसैन में बारिश हुई। सोमवार को प्रदेश भर में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में आठ डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। पूरा प्रदेश अब कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है।