शक्तिपीठ ज्वालामुखी के प्रसिद्ध मुरली मनोहर मंदिर में बुधवार को कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी पर पंच भीष्म का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मान्यता के अनुसार मंदिर में दिन रात 101 दीपक पूरे पांच दिन तक दिन रात जलाए जाएंगे। स्थानीय निवासी, श्रद्धालु और मंदिर पुजारी इन दीपकों में दिन रात तेल का दान करते हैं। वर्षों से इस मंदिर में दीप दान किया जाता है।