हिमाचल के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में पिछले एक सप्ताह से भले ही मौसम साफ हो, लेकिन दो दिनों से लाहौल, कुल्लू, चंबा के पांगी-भरमौर में बर्फबारी का दौर जारी है। रोहतांग दर्रे और अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल समेत ऊंचे इलाके बर्फ से सफेद हो गए। हालांकि अटल टनल से वाहनों की आवाजाही सामान्य है।