हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष होली का उत्सव चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। इस बार रंग वाली होली 29 मार्च को मनाई जाएगी। होली का उत्सव पूरे भारतवर्ष में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा होली की धूम भगवान कृष्ण के पावन धाम ब्रजमंडल के बरसाने में देखने की मिलती है। बसंत पंचमी की तिथि से ही यहां पर होली के उत्सव की धूम शुरू हो जाती है। यहां की होली विश्वविख्यात है। लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से होली का उत्सव देखने और उसमें शामिल होने आते हैं। फूलों और गुलाल से पूरा वातावरण रंगमय हो जाता है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों खास होती है ब्रज की होली।