ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरुर खरीदना चाहिए। खासतौर पर इस दिन लोग सोने, चांदी के सामान और बर्तन खरीदते हैं। लेकिन धनतेरस के दिन अक्सर बाजार में चीजें की कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आप चाहें तो सिर्फ पांच रूपये खर्च करके मां लक्ष्मी को खुश करने वाले पांच सामान खरीदकर पूरे साल के लिए मां लक्ष्मी से सुख, समृद्धि का आशीर्वाद पा सकते हैं।