हरिद्वार कुंभ मेले का शुभारंभ गत 14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति के दिन से हो गया है। हिंदू धर्म में कुंभ मेले के आयोजन का विशेष महत्व होता है। हर वर्ष जहां माघ महीने में प्रयाग में माघ मेला होता है, वहीं चार जगहों पर कुंभ, अर्धकुंभ, महाकुंभ का आयोजन होता है। क्या आपको मालूम है कि देश के चार जगहों पर होने वाले कुंभ मेले का आयोजन पूरी तरह से ज्योतिषीय गणना के आधार पर ही तय किया जाता है। कुंभ मेले का आयोजन सूर्य और बृहस्पति के राशि परिवर्तन के आधार पर ही देश के चार स्थानों में होने वाले तिथि का चुनाव किया जाता है।