मार्गशीर्ष (अगहन) की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। इस बार संकष्टी चतुर्थी का व्रत 3 दिसंबर को किया जाएगा। यह चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित की जाती है। माना जाता है कि संकष्टी चतुर्थी पर व्रत करने और भगवान गणेश का पूजन करने से जीवन की सारी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं। यह व्रत सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है। पूरे वर्ष में 13 संकष्टी के व्रत किए जाते हैं। जानते हैं संकष्टी चतुर्थी व्रत की विधि महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त....