किम क्लिस्टर्स
बेल्जियम की टेनिस दिग्गज किम क्लिस्टर्स ने मई 2007 में मात्र 23 वर्ष की आयु में टेनिस से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। एकल और युगल दोनों ही वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं किम ने छह ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए थे। वे पहली ऐसी खिलाड़ी रही जिन्होंने बिना कोई ग्रैंडस्लैम खिताब जीते ही डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहली पायदान हासिल की। हालांकि बाद में उन्होंने फ्रेंच ओपन और विंबल्डन के डबल्स में जीत हासिल की थी।
अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के बावजूद वे लगातार चोटों से परेशान रहीं और कई टूर्नामेंटों से बाहर रहीं। हालांकि किम ने ठीक होने और माँ बनने के बाद वापसी की कोशिश जरुर की लेकिन फिर दोबारा से सफलता हासिल नहीं कर पाई।