द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फोगाट के घर एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है और इस बार उनकी तीसरे नंबर की बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट के हाथ पीले होने वाले हैं। संगीता 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ आठ फेरे लेंगी। कोरोना महामारी की वजह से शादी समारोह सादगीपूर्ण माहौल में बलाली गांव में ही संपन्न होगा।