दी अंडरटेकर ने आधिकारिक रूप से हमेशा-हमेशा के लिए रविवार रात WWE से संन्यास ले लिया। अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलवेय है। कई बार के हैवीवेट चैंपिंयन, छह बार टैग टीम के विजेता, 2007 में रॉयल रंबल चैंपियन रहे अंडरटेकर ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी।