टोक्यो ओलंपिक का अगले साल स्थगित होना कई सितारों की स्वर्ण पदक की उम्मीदों के लिए और कड़ी चुनौती हो गया है। ये खिलाड़ी अपने करिअर के अंतिम पड़ाव में खेल रहे हैं और जिनका यह अंतिम ओलंपिक हो सकता है। इन दिग्गजों में गोल्फर टाइगर वुड्स शामिल हैं जिनकी उम्र 44 हो गई है। इसके अलावा टेनिस स्टार रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स की उम्र 38 साल की हो चुकी है। इसके अलावा अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन 38 तो एलिसन फेलिक्स 34 साल के हैं। चीन के बैडमिंटर स्टार लिन डेन की उम्र भी 36 साल है और इसमें लगभग एक साल का और इजाफा हो जाएगा। उम्र का असर इनके खेल पर पड़ सकता है।