itel IBS-10 की स्पेसिफिकेशन
itel IBS-10 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10W का स्टेरियो स्पीकर है जिसके साथ जुगलबंडी के लिए 1500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर छह घंटे के ब्लेबैक का दावा किया गया है। स्पीकर में प्ले-पॉज के लिए अलग से एक बटन दिया गया है। इसके अलावा रिसेट पेयरिंग के लिए भी इसी बटन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्पीकर में शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। साथ ही ऑडियो कनेक्शन के लिए Aux केबल का भी सपोर्ट है। स्पीकर में एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। यह स्पीकर ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। स्पीकर के साथ फ्री में aux केबल मिलेगा। इस स्पीकर में एफएम रेडियो भी है।
itel IBS-10 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10W का स्टेरियो स्पीकर है जिसके साथ जुगलबंडी के लिए 1500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर छह घंटे के ब्लेबैक का दावा किया गया है। स्पीकर में प्ले-पॉज के लिए अलग से एक बटन दिया गया है। इसके अलावा रिसेट पेयरिंग के लिए भी इसी बटन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्पीकर में शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। साथ ही ऑडियो कनेक्शन के लिए Aux केबल का भी सपोर्ट है। स्पीकर में एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। यह स्पीकर ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। स्पीकर के साथ फ्री में aux केबल मिलेगा। इस स्पीकर में एफएम रेडियो भी है।