घरेलू मोबाइल एसेसरीज कंपनी मिवी (MIVI) ने पिछले महीने ही अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरपॉड्स MIVI M80 DuoPods को पेश किया है। इस ईयरपॉड के साथ ही कंपनी ने ब्लूटूथ स्पीकर MIVI Octave 2 भी बाजार में उतारा है। MIVI M80 DuoPods का मुकाबला रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों के ईयरपॉड्स से है। मिवी के इस ईयरपॉड की कीमत 2,999 रुपये है। ऐसे में तीन हजार की रेंज में एक भारतीय कंपनी का ईयरपॉड बाजार में आ गया है। मिवी के इस ईयरपॉड को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह ईयरपॉड?