Xiaomi के नए स्मार्टफोन Redmi 9A की आज तीसरी सेल है। बता दें कि कंपनी ने अपने नए फोन को इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसकी पहली सेल 4 सितंबर और दूसरी सेल 9 सितंबर को थी। कंपनी की तरफ से आज दोपहर 12 बजे इसकी सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) और एमआई डॉट कॉम (mi.com) पर शुरू की गई। ऐसे में जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को अब तक नहीं खरीद पाए हैं, वो आज इसे खरीद सकते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Redmi 9A स्मार्टफोन Xiaomi के Redmi 9 सीरीज का हिस्सा है। यह कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक है।