सबसे पहले आपको बता दें कि इस एप का नाम फ्यूल (fyool) है और इसे दिल्ली के आंत्रप्योनर रौनक शर्मा ने तैयार किया है। fyool एप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की साइज 9.7एमबी है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फ्यूल एप को डाउनलोड करने पर पहले पांच सौ यूजर्स को 100 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है।