यदि आप भी उनलोगों में से एक हैं जो पबजी मोबाइल की भारत में वापसी का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है। PUBG Mobile ने भारत में वापसी का भले ही एलान कर दिया है, टीजर जारी कर दिया है, रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, अनारकली नाम से हेड गियर देखे गए हैं लेकिन पबजी का इंतजार अभी और लंबा होने वाला है। सरकार ने PUBG Mobile की वापसी को लेकर पहली बार कुछ कहा है। आइए जानते हैं।