देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बढ़ी हुई वैधता मिलेगी। लेकिन यूजर्स इस ऑफर का फायदा सिर्फ 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक के बीच में ही उठा सकते हैं। हालांकि, इस प्लान में उपभोक्ताओं को पहले की तरह कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी। कंपनी ने इससे पहले कई सारे खास ऑफर्स बाजार में उतारे थे, जिनसे यूजर्स को बहुत फायदा हुआ था। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में...