आप में से अधिकतर लोग एटीएम का इस्तेमाल करते होंगे। कई बार ऐसा भी होता है कि हम एटीएम से पैसे निकालते हैं, लेकिन खाते से पैसे तो कट जाते हैं और हाथ में पैसे मिलते नहीं। ऐसा आपके साथ भी कभी हो सकता है। ऐसे में हम घबरा जाते हैं लेकिन ऐसे हालात में आपको परेशान होने की नहीं, बल्कि समझदारी से काम लेने की जरूरत है, क्योंकि आप इस बात लेकर निश्चिंत रहें कि आपका पैसा कहीं गया नहीं है। आपका पैसा आपको निश्चित तौर पर मिल जाएगा। आइए जानते हैं कैसे?