क्या आप उन दोस्तों या परिवार के सदस्यों से परेशान हैं, जो अक्सर आपके फोन में तांक-झांक करते हैं? अगर जवाब हां है, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। दरअसल कई बार हम दोस्तों या परिवार के सदस्यों को फोन चेक करने से मना नहीं कर पाते हैं। लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि फोन में मौजूद हमारे पर्सनल डाटा को वो देख सकें। ऐसे में आज हम इस परेशानी का परमार्नेंट समाधान लेकर आए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फोन अनलॉक रहने के बावजूद भी कोई बगैर आपके मर्जी के उसे इस्तेमाल नहीं कर सकता। जी हां, सही पढ़ा आपने। दरअसल आपके एंड्रॉयड फोन में ही एक खास फीचर मौजूद है, जिसे आप कुछ सिंपल टिप्स के जरिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोन में मौजूद पर्सनल डाटा को दूसरे लोगों से बचा सकते हैं। तो डालते हैं इन स्टेप्स पर एक नजर।