ताजनगरी में वायु प्रदूषण बेकाबू है। आगरा में हर दिन 14.5 टन पीएम 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) घातक सूक्ष्म कणों का उत्सर्जन हो रहा है। इसमें 63 फीसदी धूल कण सड़कों की खोदाई से ही हवा में घुल रहे हैं। तमाम कागजी कवायद के बावजूद प्रदेश के सर्वाधिक प्रदूषित 10 शहरों में शुमार आगरा में हालात नहीं सुधर रहे। ये खुलासा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी कंजरवेशन (आईआईईसी) की जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट से हुआ है।