एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि किरावली के इकराम नगर निवासी मंजू (38) की शादी रनवीर से हुई थी। रनवीर मथुरा के थाना बल्देव के नगला अर्जुन में रहते हैं। मंजू की चार बेटियां हैं। पांच अक्तूबर 2019 को अपनी चार बेटियों के साथ आगरा आई थी। इसके बाद गांव सहता, अछनेरा निवासी अपने प्रेमी उमेश के साथ रहने लगी थी। बड़ी बेटी की शादी कर दी थी। उमेश उसे मघटई गांव में किराये के मकान में रख रहा था।