सिविल जज जूनियर डिवीजन गजेंद्र सिंह ने 15 अक्तूबर को बांकेबिहारी मंदिर खोलने के आदेश किए थे। 17 और 18 अक्तूबर को मंदिर खुलने पर अनियंत्रित हुई भीड़ की वजह से 19 अक्तूबर से मंदिर बंद कर दिया गया। यह मामला कोर्ट में गया तो 23 अक्तूबर को सिविल जज ने पूर्व के आदेश का पालन करने को कहा। इस पर मंदिर प्रबंधन ने शुक्रवार की रात 25 अक्तूबर से मंदिर खोलने का निर्णय लिया।