आगरा में भाजपा विधायक के पुत्र से ठगी करने की कोशिश के आरोप में पकड़े गए युवक यश अमीन के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। खुद को गृहमंत्री अमित शाह का भांजा बताने वाले यश अमीन ने 40 हजार रुपये के कपड़े खरीदने के बाद विधायक योगेंद्र उपाध्याय के बेटे वात्सल्य उपाध्याय से कहा था कि इनका पेमेंट करो। वात्सल्य के पास इतना कैश नहीं था, इसलिए उसने पिता को फोन किया। विधायक ने बताया कि उन्हें शक इसलिए हुआ कि जो शख्स करोड़ों का होटल खरीदने आया हो, वह कपड़ों के रुपये खुद क्यों नहीं दे रहा है।