आगरा के थाना सैंया के सिपाही सोनू कुमार चौधरी की हत्या को दस दिन हो चुके हैं। पुलिस की सात टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हैं। मगर, मुख्य आरोपी ट्रैक्टर चालक बबलू और मालिक अनूप अब तक हाथ नहीं आ सके हैं। यह हाल तब है, जब आरोपियों की पहचान तक हो चुकी है। अधिकारियों का दावा है कि टीमें आरोपियों की घेराबंदी के लिए धौलपुर में डेरा डाले हैं।
संबंधित खबर: सिपाही हत्याकांड: पांच दिन बाद सिर्फ एक आरोपी पकड़ा, सोनू को कुचलने वाला चालक पुलिस पकड़ से दूर