आगरा में सेंट-जोंस कॉलेज के पास एमजी रोड के फुटपाथ पर रोटी वाली अम्मा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये दिए गए। डूडा के कर्मचारी रोटी वाली अम्मा के पास लैपटॉप और अन्य कागजात लेकर पहुंचे। हाथों-हाथ रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रोटी वाली अम्मा के बैंक खाते में महज 6 घंटे के अंदर 10 हजार रुपये भेज दिए गए। सरकारी सहायता मिलने के बाद रोटी वाली अम्मा गदगद है। उन्होंने फुटपाथ पर ही रजिस्ट्रेशन और पैसे देने वाले कर्मचारियों को दुआ दी, भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे। कहा कि जब तक हाथ पैर चलेंगे वे काम करती रहेंगीं।