जिस शहर में दुनिया का खूबसूरत स्मारक ताजमहल हो, वहां की ऐसी बदसूरत तस्वीरें देखकर हर कोई चौंक जाएगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोगों पर क्या बीतती होगी? ये तस्वीरें आगरा की हैं। यहां राजामंडी, नाला काजीपाड़ा के बाद गुरुवार को लोहामंडी-नौबस्ता नाला भी चमड़े की कतरनों के कारण चोक हो गया। नाले का गंदा पानी नौबस्ता, लोहामंडी की बस्ती के घरों के अंदर एक से तीन फुट तक भर गया। नगर निगम की दो चेन मशीनें रात तक काम करती रहीं, लेकिन कतरनों से चोक नाला खुल नहीं पाया। इससे क्षेत्र के करीब 20,000 लोग परेशान रहे।